चायल: वन काटुओं से पुलिस ने पकड़े 2 लाख के स्लीप
चायल : वन काटु बड़े दिन से पुलिस व वन विभाग की आंखों में धूल झौंककर लकड़ों की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। इन्हें पकड़ने के लिए काफी कोशिश की जा रही थी लेकिन सफलता हाथ नही लग रही थी। चायल पुलिस को जब इसकी भनक लगी कि पिकअप गाड़ी HP 13 3477 में 2 लोग देवदार के पेड़ काटकर ले जा रहे है तो पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी सहित एक तस्कर जितेंद्र कुमार निवासी थाना बडौल, तुंदल, चायल को तो पकड़ लिया जबकि दूसरा रिखीराम, निवासी बांजणी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
गाड़ी से करीब 2 लाख की लकड़ी बरामद की गई। पुलिस व वन विभाग के लिए ये बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है क्योंकि ग्रामीण इन लकड़ी के तस्करों से परेशान चले हुए थे। अब पुलिस को बड़ी मछलियों के भी हाथ आने की उम्मीद है। क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि इन लोगों के बड़े लोगों से संबंध हो सकते है। ऐसे में उन लोगों की धड़कनें जरूर बढ़ गईं होगी जो इस धंधे में शामिल है।
![]()


