नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को 3 कोरोना पीड़ितों ने तोड़ा दम
मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से पीड़ित 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 मंडी जिला और एक हमीरपुर जिला के बड़ा नौदान से संबंधित है। हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 126 हो गया है। संक्रमितों की संख्या 12551 तक पहुंच गई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 4201 सक्रिय मामले हैं, जबकि 8203 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सोलन जिला में 2660 हैं, जबकि कांगड़ा में 1883, सिरमौर में 1547 और मंडी में 1360 हैं। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को अब तक 113 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसमें कुल्लू के 25, सिरमौर के 22, मंडी के 38, शिमला के 15, ऊना के 10, कांगड़ा के 2 व हमीरपुर का एक मामला शामिल है।