वर्मा जेवेलर्स के डिजाइनो ने पूरे भारत मे पांच स्थान में बनाई अपनी जगह
सोलन से निकलकर आज पूरे भारत में वर्मा जेवेलर्स ने अपनी जगह बनाई है। कभी एक छोटी सी जगह से अपनी शुरुआत करने के बाद आज जब पूरे भारत मे उनके डिजाइनों को सराहा जाता है। पल्लवी वर्मा के प्रयासों से आज ये सब संभव हो पाया है। वर्मा जेवेलर्स के मालिक अक्षय वर्मा ने बताया कि पंजाब, हिमाचल के लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए उनकी धर्मपत्नी पल्लवी वर्मा ने दिनरात मेहनत करके वर्मा जेवेलर्स को इस मुकाम में पहुंचाया है। अक्षय ने बताया कि रिटेल जेवेलर्स इंडिया के इस शो मे करीब 500 जेवेलर्स ने भाग लिया। ये जेवेलर्स की दुनिया मे आईफा अवार्ड लेवल का होता है। डॉयमंड कैटगिरी में उन्हें ये इनाम मिला है जिसके लिए पूरे सम्मान की बात है। अक्षय वर्मा ने बताया कि नत्थ, डायमंड इयररिंग को पूरे भारत के जेवेलर्स ने इसे सराहा है। करीब 12.50 लाख की लागत से इसे तैयार किया गया है। आने वाले दिनों में वर्मा जेवेलर्स लोगों के लिए आगे भी बेहतर काम करता रहेगा। इस मौके पर नरेश चंद वर्मा,विक्रम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।