सवारियों को लेकर मां चिंतापूर्णी मंदिर जा रहे टैक्सी चालक की हत्या
धर्मशाला-शिमला नेशनल हाईवे पर कंदरौर के समीप सवारी लेकर आ रहे एक टैक्सी चालक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्या सोमवार और मंगलवार के बीच मध्यरात्रि को हुई है। मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक चार सवारियों को मां चिंतापूर्णी मंदिर लेकर जा रहा था। इस दौरान गाड़ी में बैठे चार लोगों ने सुनसान रास्ते में गाड़ी चालक पर तेज हथियारों से हमला कर दिया। चालक अपनी जान बचाकर वहां से भागा और सड़क से कुछ दूरी पर एक ट्रक के पास पहुंचा। ट्रक चालक ने गंभीर रूप से घायल चालक को सीधे जिला अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक टैक्सी चालक ने दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचान राजेश कुमार(32) निवासी जुबलहट्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस सारे मामले को देखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।