सोलन के लोगों को कल नहीं मिलेगा पानी
सोलन शहर में कल पानी की आपूर्ति नहीं होगी। अगर अभी आपकी पानी की टैंकियों में पानी बचा है तो उसे बर्बाद न करे। हो सकता है अगले 2 दिनों तक आपको इस समस्या से दो चार होना पड़े।
पावर कट होने के चलते अश्वनी व गिरी स्कीम से पानी लिफ्ट नहीं हो पाएगा। एक्स-ई-एन आईपीएच सुमित सूद ने बताया कि अश्वनी व गिरी स्कीम से पावर कट के चलते पानी लिफ्ट नहीं हो पाएगा। इस लिए लोगों से अनुरोध है कि पानी का बचाव करें व जितनी जरूरत हो उतना ही पानी का सदुपयोग करें।





