ABVP ने कालेज की मांगो को लेकर विधायक रीना कश्यप को दिया ज्ञापन
राजगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजगढ़ द्वारा पच्छाद की विधायक रीना कश्यप को कालेज की स्थानीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन दिया। नगर इकाई अध्यक्ष विनीत आर्य ने यहाँ मिडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की इस ज्ञापन में राजगढ़ कालेज में विद्यार्थियों को आ रही समस्यों के बारे में पच्छाद विधायक रीना कश्यप को बताया गया। इकाई अध्यक्ष विनीत ने बताया की राजगढ़ कालेज में काफी समय से विद्यार्थियों के खेल मैदान के आधे अधूरे काम को पूरा करवाया जाय साथ ही विद्यार्थियों के लिय इसी सत्र में एम ऐ की कक्षाओं को शुरू करवाया जाय, मुख्य द्वारा पर विद्यार्थियों के लिय बेठने का प्रावधान किया जाय ,साथ ही कालेज में खाली पड़े पदों को जल्दी से भरा जाय। राजगढ़ से कालेज भवन करीब 3 किलो मीटर से अधिक दुरी पर स्थित है अधिकतर विद्यार्थियों को आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है विद्यार्थियों की इस समस्याओ को देखते हुए एक छोटी बस का भी प्रावधान किया जाय। ताकि तेज धुप व् बारिश सहित ठंड के मोसम में विद्यार्थियों को परेशानी न आय। इस बारे जब पच्छाद विधायक रीना कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजगढ़ द्वारा उन्हें राजगढ़ कालेज की समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन दिया है इस बारे वह प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेगी व जल्दी से जल्दी विद्यार्थियों की समस्याओ का समाधान करने का प्रयास करेगी।


