आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, लौटे भारत
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके भारत वापसी की जानकारी दी है। रैना के लौटने के पीछे की असल वजह क्या है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर पेज लिखा गया है कि , “सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट रहे हैं और वह इस आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐसे समय में सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देने की बात कही है।”
बता दे आईपीएल का 13वां सीजन कोविड-19 के कारण इस साल यूएई में 13 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नै सुपर किंग्स के बाकी साथी 21 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हुए थे। तब CSK ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी, रैना, गेंदबाजी सलाहकार लक्ष्मीपति बालाजी और रवींद्र जडेजा की एक फोटो शेयर की है। सुपर किंग्स ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नई में अपना कैम्प लगाया था।


