तारकोल मिक्सिंग प्लांट में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
जिला कुल्लू के बजौरा में आगजनी होने का मामला सामने आया है। यहां तारकोल मिक्सिंग प्लांट में आग लगने से करीब दो लाख के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों ने प्लांट से धुआ उठता देखा तो दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद मौके पर दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। जब तक कुल्लू से बजौरा तक पहुंचते तब तक प्लांट में कई सामन जल चुका था। बताया जा रहा है कि यह प्लांट कपिल राणा निवासी जिया भुंतर का है। गनीमत यह रही कि इस घटना के समय प्लांट में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तब तक प्लांट में तीन टैंक एलडीओ, दो मोटर, एक शैड जल कर राख हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।