सोलन के BBN में कोरोना से आज तीसरी मौत
सोलन के BBN में आज कोरोना से तीसरी मौत का मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित 34 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। आज के दिन की कोरोना संक्रमित की यह चौथी मौत है। BBN क्षेत्र में आज सुबह एक 75 वर्षीय महिला की IGMC शिमला और 55 वर्षीय व्यक्ति जो कि कांगड़ा के रहने वाले थे उनकी मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की जिला मंडी में कोरोना से जान गई है। आज प्रदेश में कोरोना के 167 केस सामने आए है। जिनमें अकेले सोलन जिला के 50 मामले है। इसमें 2 केस सोलन शहर, 2 अर्की, 9 परमाणु और 37 मामले BBN क्षेत्र के है।



