सरवीण चौधरी ने विजय सिंह मनकोटिया को भेजा एक करोड़ का लीगल नोटिस
प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी पर कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय सिंह मनकोटिया ने भूमि खरीद के आरोप लगाए हैं। जिस पर सरवीण चौधरी मनकोटिया को लीगल नोटिस भेजा है। सरवीण चौधरी ने कहा कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने आठ अगस्त को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान उनके परिवार पर जमीन खरीद फरोख्त के झूठे आरोप लगाए थे। भेजे गए नोटिस में उन्होंने एक करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के भीतर मनकोटिया के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल मामले भी दर्ज करवाएंगी।