कोरोना के चलते वकील की मौत, आंकड़ा पहुंचा 20
कांगड़ा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। वीरवार को कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में ये तीसरी मौत है। जिला कांगड़ा में इस मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच पर पंहुच गई है जबकि प्रदेश में ये बीसवीं मौत हैं। मौत की पुष्टि सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता कांगड़ा ने की है।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति जिला कांगड़ा के शाहपुर का रहने वाला था और रात को उसे कांगड़ा अस्पताल लेकर आए थे। व्यक्ति ने रात में ही दम तोड़ दिया था, जबकि उसकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सुबह आई। शख्स पेशे से वकील था। इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री शिमला से आने की है। डा. गुप्ता ने बताया कि व्यक्ति को बुखार था और कोरोना के लक्षण थे।
इसी के साथ प्रदेश में मंडी डिला में अभी तक छह मौतें हो चुकी हैं जबकि कांगड़ा में आज हुई मौत के बाद जिला में पांच मौतें दर्ज हो चुकी है। इसके बाद हमीरपुर से चार, शिमला से दो और चंबा, सिरमौर और सोलन से एक-एक लोगों की मौत हो चुकी है।