प्रदेश में जारी रहेगी यूजी की परीक्षाएं- शिक्षा मंत्री
हाई कोर्ट द्वारा कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय को लेकर सरकार और एचपीयू ने हाईकोर्ट में एसएलपी दायर कर परीक्षाओं को जारी रखने का आग्रह किया है। शिमला में शिक्षा विभाग की एक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसी तरह का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चला है और सुप्रीम कोर्ट ने किसी तरह का स्टे नहीं लगाया है। इसलिए प्रदेश में परीक्षाएं जारी रहेगी। मामले को लेकर सरकार ने कोर्ट में परीक्षाओं को जारी रखने को लेकर अपील भी कर दी है। उन्होने कहा हिमाचल सरकार व एचपीयू ने परीक्षा को लेकर काफी पहले से तैयारी कर रखी थी। आज सुबह 9 बजे छात्रों के पेपर भी शुरू हो गए थे। हाईकोर्ट के आदेशों की जानकारी सुबह 10 बजे के बाद मिली। हम कानूनी सलाह भी ले रहे हैं व एसएलपी भी कर रहे हैं।