हिमाचल में कोरोना से 14 वीं मौत, जिला सोलन में आए 30 नए मामले
प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। मंडी में एक बुजुर्ग की मौत से हड़कंप मच गया है। दरअसल रात को 70 वर्षीय बुजुर्ग विजय कुमार की मौत हो गई थी। जिसके बाद कोरोना सैंपल लिया गया और अब रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। जवाहर नगर के रहने वाले बुजुर्ग इलाज करवाने के लिए अस्पताल आया था। हालांकि बुजुर्ग की कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। मंडी ज़िला में आज कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं जिला सोलन में अभी 30 लोग पॉज़िटिव आए है। इनमें सोलन शहर से दो मामले है। ये दोनों ही ट्रेवलर है। वहीं कंडाघाट में एक पुलिस का जवान पॉज़िटिव पाया गया है। अर्की में 5 पॉज़िटिव केस आए है। जिनमें एक ट्रेवलर है और चार पंडित के संपर्क वाले बताए जा रहे है। जबकि, परमाणु में 6 और बीबीएन में 16 मामले सामने आए है।
पांवटा साहिब में कोरोना बेहद तेज गति से पुलिस विभाग में फैल चुका है। अभी जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें डीएसपी वीर बहादुर सिंह पांवटा साहिब और शिमला में कार्यरत एसपी वीरेंद्र ठाकुर संक्रमित पाए गए हैं। जो कि पांवटा साहिब में पिछले कुछ दिनों से किसी मामले की छानबीन को ठहरे हुए थे। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने दो अधिकारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया डीएसपी पांवटा साहिब ने तीन दिनों से खुद को आइसोलेट किया हुआ था। डीएसपी ऑफिस को आज सैनिटाइज किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के पराशर ने बताया कि 5 नए मामले सामने आए हैं।


