नेशनल हाईवे 205 रोड की हालत खस्ता, लोग आंदोलन को मजबूर

दाड़लाघाट(राजेश गुप्ता)सब उपमंडल के अंतर्गत भराडीघाट के नजदीक नेशनल हाईवे 205 रोड की हालत बहुत ही खस्ता है। हालात इतने खस्ता है कि स्थानीय लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो गया है। लोगों का कहना है कि जगह जगह रोड पर बडे बडे खड्डे बने है जिस कारण आते जाते वाहनों के टायर पानी मे गिरते है तथा पैदल चले लोगों पर पानी उछाल कर जाते है। वही दुसरी तरफ अंबुजा सीमेंट कंपनी मे कार्य कर रहे ट्रक ऑपरेटर हरीश भारद्वाज, किशोरी शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, मनोज ठाकुर, भूपेंद्र शर्मा, नेकराम, विरेन्द्र शर्मा, बालक राम ठाकुर सहित अन्य लोगों का कहना हैं कि रोड पर खड्डे पडने की बजह से गाड़ियों को बहुत नुकसान हो रहा है तथा अंबुजा मे कार्यरत मालिको का कहना है कि अगर सरकार रोड की खस्ता हालत की कोई मरम्मत नही करवाती है तो गाडी मालिको को मजबूरन सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पडेगा।








