मां बेटी के बाद परिवार के तीन और सदस्य कोरोना पॉज़िटिव
शिमला शहर में कोरोना के तीन और मामले सामने आए हैं। शहर में कारोबारी की मां और बहन के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके पहले कांटेक्ट में आए परिवार के तीन और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके घर की नौकरानी को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनके घर की नौकरानी को होम क्वारंटाइन किया गया है। एक कॉन्टेक्ट केस टूटू व एक छोटा शिमला से है। जिला शिमला के टिक्कर में भी पांच मजदूर संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा ठियोग में सेब के 2 ठेकेदार जो इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे, पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 1042 हो गया है, जबकि 1336 मरीज स्वस्थ हुए हैं।