हिमाचल में कोरोना से 11वीं मौत
जिला कांगड़ा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस तरह हिमाचल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 पहुँच गयी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ज्वालामुखी के अंब का रहने वाला था। वह लीवर आदि की बीमारी से ग्रस्त था। व्यक्ति का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था जहां से छुट्टी देने के बाद उसे को टांडा में भर्ती करवाया गया था। उसका सैंपल लेने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट जा रहा था। वहां ले जाते समय व्यक्ति ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की है। बता दे जिला कांगड़ा से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

