क्वारंटीन सेंटर से भागकर मनाली घूम रहे दिल्ली के युवक-युवती पर मामला दर्ज
जिला कुल्लू के हाथीथान क्वारंटीन सेंटर से भागकर मनाली(Manali) घूमने पहुंचे दिल्ली के युवक-युवती पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की पहचान गजेंद्र (26), पुत्र जोगिंद्र, निवासी नोर्थ वेस्ट दिल्ली 110086, कनिका धर 24 पुत्री अजय धर निवासी नोर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों एचपी-34सी 7871 नंबर कार में आए थे। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता कि दोनों 20 जुलाई को दिल्ली से कुल्लू पहुंचे थे। इन्हें हाथीथान में एक होटल में क्वारंटीन किया गया था। लेकिन वे क्वारंटीन सेंटर से भागकर मनाली घूमने निकले। दोनों ने चोज कसोल में एक गेस्ट हाउस भी लीज पर लिया हुआ है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनके कोरोना सैंपल लिए गए हैं।

