रक्षा मंत्री ने किया बाबा बर्फानी के दर्शन, ट्वीट कर दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सौभाग्यशाली हूं कि जम्मू कश्मीर की पवित्र गुफा श्री अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके पर उनके साथ CDS बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) भी नजर आए।