कोरोना के खतरे से बचे हिमाचल के CM, दिल्ली से मिलने आए दल का चालक निकला प़ॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और उनका कार्यालय कोरोना के खतरे से बाल-बाल बच गया। दिल्ली से सीएम जयराम ठाकुर से मिलने आए एक प्रतिनिधिमंडल का चालक कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह चालक चार लोगों के साथ टूरिस्ट एंट्री के जरिये हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचा था और स्टेट गेस्ट हाउस विली पार्क में रुका था। बुधवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, अन्य चार लोगों को होली-डे-होम होटल में क्वारंटीन किया गया है।


जानकारी के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद के चार लोग किसी बिजनस मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली से यहां पहुंचे थे। इनके पास कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट तो थी, लेकिन चालक के पास ऐसा कुछ नहीं था। गुरुवार सुबह 10 बजे इनमें से एक सदस्य की सीएम के साथ मीटिंग थी लेकिन इससे पहले ही इनका ड्राइवर कोरोना प़ॉजिटिव निकला।


जैसे ही चालक के पॉजिटिव होने की सूचना लगी, जिला प्रशासन ने तुरंत मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दे दी, जिससे बचाव हो गया। बताया जा रहा है कि अब सीएम बाहर से आने वाले सभी लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये ही बात और मुलाकात करेंगे।

शिमला के डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि ड्राइवर और परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रशासन कर रहा है। पीड़ित को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया गया है वहीं, परिवार को संस्थागत क्वारन्टीन के लिए होटल हॉलिडे होम भेजा गया है।






