तो क्या 15 जुलाई से हिमाचल में बंद हो जाएगी 108 एंबुलेंस सेवा
हिमाचल में 108 एंबुलेंस सेवा बंद हो सकती है। GVK.EMRI का हिमाचल सरकार(Himachal government) से 108 सेवा का अनुबंध(service contact) 30 जून 2020 को समाप्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने सेवा बंद करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई तय की है।

कंपनी ने 30 जून 2020 को करीब 1000 से 1200 कर्मचारियों को बर्खास्तगी (Termination) का नोटिस जारी किया गया था। कंपनी ने 30 जून(30June) को ही तमाम कर्मचारियों को अपने दस्तावेज़, फाइल व रिकॉर्ड रिपोर्टिंग मैनेजर को सौंपने को कहा था।

गौरतलब है कि जनवरी माह में ही हाईकोर्ट में 108 सेवा के पायलटस व ईएमटी के वेतन में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी किए थे। अहम बात यह है कि बर्खास्तगी का नोटिस मिलने के बाद कर्मचारी चुप्पी साधे रहे, क्योंकि ऐसी उम्मीद थी कि इस मामले को सैटल कर लिया जाएगा। अब चूंकि दो ही दिन बचे हैं, लिहाजा मामला बाहर आ गया है।

हाईकोर्ट ने पाया था कि 12 घंटे(12 hours) डयूटी करने वाले कर्मचारियों को 400 रुपए प्रतिदिन का वेतन भी नहीं मिल रहा। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी को केस की सैटलमेंट की मोहलत 15 जुलाई तक मिल गई थी। उधर, इस पूरे घटनाक्रम पर न तो कंपनी और न ही सरकार के अधिकारी कुछ बोल रहे हैं।



