सोलन में 4 युवक चिट्टे व चरस के साथ गिरफ्तार

जिला सोलन के पुलिस थाना डगशाई में पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार से चिट्टे व चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार डगशाई पुलिस ने लोहान्जी के नजदीक नाहन की ओर से कुमारहट्टी की तरफ आ रही आई – 20 कार को चैंकिंग के लिए रोका तो कार में सवार चार युवकों के पास चैकिंग के दौरान प्लास्टिक के लिफाफों में 8.05 ग्राम चिट्टा तथा 3.47 ग्राम चरस बरामद हुई।







