मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर व्यक्ति से लाखों की ठगी
राजधानी शिमला में मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.53 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार व्यक्ति की शिकायत पर बालूगंज थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सिरमौर जिले की शिलाई तहसील के क्यारी का मूल निवासी है। वर्तमान में शिमला के तारादेवी क्षेत्र में रह रहा है। शातिर पिछले एक साल से कागजी कार्रवाई पूरी करने की बात कहकर आरोपी से डेढ़ लाख रूपये से अधिक ठग चुका है।


शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी के कहने पर वह दो अलग-अलग बैंक खातों में अब तक एक लाख 53 हजार रूपये जमा करवा चुका है। पिछले 15 दिन से आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी शिमला मनमोहन सिंह ने पुष्टि करते हुए गुरूवार को कहा कि पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।




