अनुबंध शिक्षको को नियमित करने पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का जताया आभार
राजगढ़: हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में 6500 अनुबंध शिक्षको को नियमित करने के लिए हिमाचल प्रदेश पीटीए शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष संजय ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बस्तीराम सिंगटा, अनिल कुमार, शेर सिंह, संजय कुमार, कृष्ण लाल, कश्मीर ठाकुर, मीन राना व अन्य समस्त अध्यापको ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज सहित समस्त मंत्रिमंडल का धन्यवाद किया है। पीटीए शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया की वर्ष 2006 से अनुबंध शिक्षक प्रदेश के विभिन स्कुलो में अपनी सेवाए दे रहे थे। आखिरकार लम्बे संघर्ष बाद प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंध शिक्षको को नियमित किया गया जोकि प्रदेश सरकार का बेहद प्रशंसनीय कदम है। पीटीए शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया की इस प्रयास के लिय पीटीए शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर, अमित मुखिया, कपिल बर्शानटा, सोहन सिंगटा ने भी अनुबंध शिक्षको को नियमित करवाने के लिय कड़ा संघर्ष किया है जिसके लिय सभी शिक्षक उनका धन्यवाद करते है।






