सात वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार
जिला सोलन के छावनी परिषद सुबाथू में दुकानदार द्वारा सात वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है। पुलिस ने दुकानदार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बच्ची कुछ सामान खरीदने दुकानदार के पास पहुंची। आरोप है दुकानदार ने बच्ची को गोदाम में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद बच्ची ने घर जाकर अपनी मां को पूरा मामला बताया।


नाबालिग के माता-पिता ने पुलिस चौकी सुबाथू में आरोपित दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने नाबालिगा बच्ची के बयान दर्ज कर आरोपित दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए सुबाथू चौकी प्रभारी रत्न सिंह ने बताया आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।




