प्राईवेट बसों को चलने से लोगों ने ली राहत की सांस
करीब साढ़े तीन माह के बाद प्राईवेट बसों के चलने से लोगों को काफी राहत मिली है। इसके अतिरिक्त बसों में सौ फीसदी सीटों पर सवारियां बिठाने के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि बसों के अभाव में लोग मुसीबत में किराए पर प्राईवेट गाड़ी लेकर सोलन अथवा राजगढ दवाई लेने तथा अन्य कार्य से आते थे जिसके एवज में टैक्सी की भारी भरकम राशि अदा करनी पड़ती थी।




पच्छाद भाजपा मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रही प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किराया नहीं बढ़ाया है ताकि लोगों पर इसका बोझ न पड़े जबकि प्राईवेट बसों ऑपरेटरज किराया बढ़ाने के लिए सरकार से मांग कर रहे थे। गौर रहे कि करोना महामारी के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सरकार द्वारा प्रदेश में सभी बसों को बंद कर दिया गया था। कुछ दिन पहले एचआरटीसी की बसों को आरंभ किया गया था जिसमें केवल 60 प्रतिशत सवारियों को बिठाने की अनुमति दी गई थी जिससे विशेषकर रास्ते में बस का इंतजार करने वाली सवारियों को निराश होना पड़ता था। इसके अतिरिक्त एचआरटीसी द्वारा रविवार को बसों को नहीं चलाया जा रहा था जिससे लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही थी। नवीन शर्मा को कहना है कि कोविड-19 के संकट में जिस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी सूझबूझ के साथ कार्य किया है वह अपने आप में एक मिसाल है। सबसे अहम बाम यह है कि मुख्यमंत्री स्वयं कोरोना योद्धा बनकर लोगों को इस संकट से उभारने तथा सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करते रहे ।


