राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का धरना प्रदर्शन शिमला में नौवें दिन भी जारी है। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बैकलॉग भर्तियों की त्रुटियों के चलते एकमुश्त भर्ती की मांग कर रहा है। इस मांग को जब तक नहीं माना जाता तब तक यह धरना जारी रखा जाएगा।दृष्टिहीन संघ के सदस्यों का कहना है कि वह पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। पिछली सरकार से भी उन्हें आश्वासन ही मिले और अभी भी आश्वासन ही मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनका धरना प्रदर्शन मांगे न पूरी होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2008 में भर्ती मेले को लगाया गया था वैसे अब भी मेले का आयोजन किया जाए।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक