84 ही नहीं 28 दिन बाद भी लगाई जा सकेगी कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज, इन लोगों को दी गई सुविधा

Spread the love

कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के 84 दिनों बाद दूसरी डोज देने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि विदेश जाने वालों को 28 दिनों के बाद कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा सकेगी। कोविशील्ड की दूसरी डोज 28 से 84 दिनों के बीच देनी होगी।

कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के 84 दिनों बाद दूसरी डोज देने का प्रावधान किया गया है

ऐसे लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा सकेगी जो शिक्षा, रोजगार या ओलंपिक खेलों में भारत की टीम के तौर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले हैं। यह निर्णय विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वालों और वहां कार्यरत लोगों की मांग पर लिया गया है। यह लाभ केवल उन्हें मिलेगा जो इन उद्देश्यों के लिए 31 अगस्त 2021 तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे।

इन तथ्यों की जांच के बाद दी जाएगी दूसरी वैक्सीन

*क्या वैक्सीन की पहली डोज के बाद 28 दिनों की अवधि बीत गई है।

*संबंधित दस्तावेजों के आधार पर यात्रा के उद्देश्य की प्रमाणिकता, पहले से ही विदेश में शिक्षा या नौकरी के लिए बुलावा पत्र।

*टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए नामांकन।

प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम कुमुद सिंह का कहना है हमें अब तो यह समझ लेना चाहिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केवल वैक्सीन ही सबसे उपयुक्त उपाय है। वैक्सीन लगवाने से किसी भी उम्र के व्यक्ति को संक्रमण का खतरा कम रहेगा। ऐसा भी कह सकते हैं कि संक्रमण हुआ भी तो अधिक घातक नहीं होगा। इसलिए दुविधा पालने वाले व्यक्ति को तुरंत घर से निकलकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच जाना चाहिए। वहां पर वैक्सीन डोज लेकर स्वयं भी सुरक्षित हो जाएं और घर परिवार में भी सबको सुरक्षित कर दें। मैंने भी वैक्सीन डोज ले ली है और मानसिक तौर पर भी होने वाली असुरक्षा खत्म हो चुकी है। सरकार की ओर से वैक्सीन लगाने की सुविधा पहले 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को थी। उसके बाद कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में आयु में छूट देते हुए 45 साल से अधिक आयु के लोगों को भी शामिल किया गया। सरकार ने अब 18 वर्ष की आयु के युवाओं से लेकर 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन डोज देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मेरा आग्रह है कि जो लोग अभी तक वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, वे किसी भी तरह की धारणा से बाहर निकलकर वैक्सीन लगवाएं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक