84 ही नहीं 28 दिन बाद भी लगाई जा सकेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, इन लोगों को दी गई सुविधा
कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के 84 दिनों बाद दूसरी डोज देने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि विदेश जाने वालों को 28 दिनों के बाद कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा सकेगी। कोविशील्ड की दूसरी डोज 28 से 84 दिनों के बीच देनी होगी।