84 ही नहीं 28 दिन बाद भी लगाई जा सकेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, इन लोगों को दी गई सुविधा
कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के 84 दिनों बाद दूसरी डोज देने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि विदेश जाने वालों को 28 दिनों के बाद कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा सकेगी। कोविशील्ड की दूसरी डोज 28 से 84 दिनों के बीच देनी होगी।

ऐसे लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा सकेगी जो शिक्षा, रोजगार या ओलंपिक खेलों में भारत की टीम के तौर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले हैं। यह निर्णय विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वालों और वहां कार्यरत लोगों की मांग पर लिया गया है। यह लाभ केवल उन्हें मिलेगा जो इन उद्देश्यों के लिए 31 अगस्त 2021 तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे।

इन तथ्यों की जांच के बाद दी जाएगी दूसरी वैक्सीन
*क्या वैक्सीन की पहली डोज के बाद 28 दिनों की अवधि बीत गई है।
*संबंधित दस्तावेजों के आधार पर यात्रा के उद्देश्य की प्रमाणिकता, पहले से ही विदेश में शिक्षा या नौकरी के लिए बुलावा पत्र।
*टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए नामांकन।

