71 हज़ार की स्कूटी पर 15.4 लाख रुपये का VIP नंबर शख्स ने गजब ही कर दिया

Spread the love

शख्स ने 71 हज़ार की एक्टिवा पर पसंदीदा नंबर लगाने के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

फोन नंबर हो या गाड़ियों का नंबर, हर आदमी चाहता है कि ये ज़रा हटकर हो।  इसके लिए लोग गाड़ियों पर बिल्कुल अलग तरह से नंबर पेंट कराते हैं या फिर थोड़ा ज्यादा पैसे देकर अपना पसंदीदा नंबर रजिस्टर कराते हैं.। अब बात अगर कार की हो, तो भी बात समझ में आती है, एक शख्स ने 71 हज़ार की होंडा एक्टिवा  पर वीआईपी नंबर लिखवाने के लिए हज़ारों नहीं बल्कि लाखों रुपये देकर नंबर रजिस्टर  कराया है। 

ये कारनामा करने वाला शख्स चंडीगढ़ का है. शख्स को शौक था कि उसकी गाड़ी पर बिल्कुल खास नंबर होना चाहिए. इसके लिए उसे कितने भी पैसे खर्च करने पड़ें, उसे कोई गम नहीं होगा. भले ही वो 71 हज़ार की एक्टिवा पर पसंदीदा नंबर लगाने के लिए 15 लाख रुपये क्यों न खर्च कर दे ! आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन स्कूटी के मालिक को ये बिल्कुल अजीब नहीं लगा। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में रहने वाले बृजमोहन ने ये कारनाम करके सुर्खियां बटोर रखी हैं. 42 साल के बृजमोहन ने बताया है कि उन्होंने अपने बच्चे के कहने पर 15.4 लाख रुपये देखकर ये नंबर खरीदा है. उनकी होंडा एक्टिवा स्कूटी की कीमत 71 हज़ार रुपये है और इस पर वे 15.4 लाख रुपये में खरीदा गया वीआईपी नंबर CH01-CJ-0001 लगाएंगे. हालांकि उनका कहना है कि वे अब एक गाड़ी खरीदने के प्लान में हैं और वे यही नंबर गाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे.

बृज मोहन ने 14-16 अप्रैल के बीच नीलामी के दौरान ये नंबर खरीदा था. यहां कुल 378 नंबरों की बोली 1.5 करोड़ रुपये में लगी. बृज मोहन का खरीदा गया नंबर CH01-CJ-0001 नीलामी में टॉप पर था. 50 हज़ार के शुरुआती मूल्य के बाद इसे 15.4 लाख रुपये में खरीदा गया. अब तक का सबसे महंगा नंबर साल 2012 में 0001 था, जिसके लिए 26.05 लाख रुपये की बोली लगी थी. हालांकि ये नंबर मर्सिडीज़ के लिए इस्तेमाल हुआ था, जिसकी कीमत नंबर से 4 गुना ज्यादा थी. बृज मोहन के नंबर से 21 गुना कम स्कूटी की कीमत है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक