7.39 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार
जिला सोलन पुलिस की SIU की टीम जब सोलन शहर में गशत व नाकाबंदी पर मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक अंश अरोड़ा नमक युवक जो शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है तथा जीरो पोइंट ओछघाट के समीप एक मकान में किराये के कमरा में रहता है जो उपरोक्त युवक काफी समय से यूनिवर्सिटी व आसपास के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को चिट्टा/हेरोइन बेचने का काम कर रहा है I इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए उक्त किराये के कमरा में दबिश देकर उक्त कमरा में रह रहे युवक जिसका नाम व पता अंश अरोड़ा पुत्र पवन अरोड़ा निवासी एम० सी० कॉलोनी फतेहबाद तहसील व जिला फतेहबाद हरियाणा उम्र 22 वर्ष के कब्जा से 7.39 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई I जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना सदर सोलन में पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी अंश अरोड़ा पुत्र पवन अरोड़ा निवासी एम०सी० कॉलोनी फतेहबाद तहसील व जिला फतेहबाद हरियाणा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 18-11-2025 को माननीय नयायालय में पेश किया जा रहा है I जाँच के दौरान पाया गया कि आरोपी शूलिनी यूनिवर्सिटी में BBA कर रहा है तथा 2nd वर्ष का छात्र है I आरोपी के पूर्व अपराधिक् रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I
![]()
