प्रदेश में रविवार को विभिन्न सीमावर्ती जिलों की तरफ से विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाई गई। बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों की तरफ से 67 वाहनों में घरेलू गैस के 14515 सिलेंडर, 22 वाहनों में 214000 लीटर डीजल/ पेट्रोल, 118 वाहनों में 19400 लीटर दूध, 459 वाहनों में 955 टन से अधिक किराने का सामान व सब्जियां, 89 वाहनों में विभिन्न जरूरी दवाइयां व सेनेटाइजर तथा 24 वाहनों में 95 टन से अधिक पशुओं का चारा लाया गया। प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।