करीब 32 दिनों से राज्यस्थान में फसे हिमाचल के लोगो को लेकर हिमाचल की बसें व छोटी गाड़ियां हिमाचल पहुंच गई है । राज्यस्थान के अलग अलग हिस्सों जिनमे कोटा, जयपुर से 139 लोगो को हिमाचल लाया गया है । जिनमे से 37 लोगो को सोलन जिनमे 18 महिलाएं व 19 पुरुष लाया गया है । जबकि स्वारघाट में 47 लोगो को लाया गया है जिसमे 20 महिलाएं व 27 पुरुष लाए गए है । वही ऊना में भी 55 लोगो को लाया गया है जिसमें 27 महिलाओं के साथ 28 पुरुष है । इन सभी का अभी तीनो स्थानों में चेकअप चला हुआ है व सारी स्क्रीनिंग के बाद ही आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी ।
इसके बाद अब उन लोगो मे भी आस जगने लगी है जो अन्य राज्यो में फसे हुए है व घर वापसी का इंतजार कर रहे है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.