हिमाचल के सोलन शहर के सपरून इलाके में जिला परिषद कार्यालय के पास 9 फरवरी को महिला पर हुए हमले मे सोलन पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है । ये गिरफ्तारी सोलन से ही हुई है । इससे पहले इस मामले मे 4 गिरफ्तारियाँ हो चुकी है वहीं अब इसमे सोलन मे होटल चला रहे रोहित शर्मा की गिरफ्तारी हुई है । आरोप है कि रोहित ने देओंघाट मे चला रहे गेस्ट हाउस मे आरोपियों को बिना रेजीस्टर्ड किए अपने पास रख रहा था । ये लोग 4 फरवरी को इसके पास आ गए थे व 8 फरवरी तक वहां रुके थे , लेकिन सिर्फ कागजों मे 1 ही दिन की एंट्री थी । जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए रोहित को गिरफ्तार किया । होटल मालिक के इन चारों लोगों से क्या संबंध है इस पर भी पुलिस जांच कर रही है ।
गौरतलब है कि जिस दिन हमला हुआ गाड़ी में चालक दीपू और कारोबारी संजय मित्तल की पत्नी अमिता मित्तल सवार थीं। हमलावरों ने कुल्हाड़ी से कई वार कर कार के शीशे तोड़ दिए। एक कुल्हाड़ी भी टूटकर कार में गिर गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।