60 फीसदी छुट के साथ दी जाए बाररेस्टोरेंट खोलने की अनुमति-बार एसोसिएशन
देश में कोरोना वायरस जेसी भयंकर महामारी ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया है इस महामारी की रोकथाम के लिय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरे देश में लॉकडाउन भी किया गया था जिसमे कुछ जरुरी समान से सम्बन्धित दुकानों को खोलने की अनुमति देश व् प्रदेश सरकारों द्वारा दी गई थी लेकिन कुछ कारोबार सरकार द्वारा अभी तक नहीं खोले जा रहे है जिसमे इस समय बाररेस्टोरेंट भी बंद की सूचि में शामिल है । प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में लगभग हर दुकान खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन बाररेस्टोरेंट को अभी भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है जिससे की प्रदेश बार एसोसिएशन में भारी रोष व्याप्त है। हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हिमाचल में हजारो बार है जिनकी फ़ीस कई करोड़ से अधिक बनती है जोकि सीधे सरकार के खाते में जाती है और लगभग बार मालिको द्वारा दिसम्बर 2019 महीने में फ़ीस जमा भी करवा दी गई है। अब बिना काम के बार मालिको को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक और जहा सरकार के मुख्या यह राग अल्पाते रहते है की किसी भी कर्मचारी को उनकी नोकरी से नहीं निकला जाय और दूसरी तरफ जिन् लोगो के काम पूरी तरह से ठप पड़े है वह अभी तक तो अपने कर्मचारियों को वेतन दे रहे है। समस्या यह भी आ रही है की चार महीने से बार मालिक अपने कर्मचारियों को वेतन तो दे रहे है लेकिन अब इन कर्मचारियों को वेतन देना बहुत मुश्किल हो गया है यह बात सरकार को समझ में नहीं आ रही है की यदि वेतन न देने की स्थिति में कर्मचारी कहीं और चले गये तो बार मालिको को बार खुलने पर बहुत परेशानी उठानी पड़ेगा। लेकिन सरकार की मंशा बार वालो के प्रति ऐसी ही रही तो बार मालिको को अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ जायंगे लेकिन सरकार अभी तक बार को खोलने के पक्ष में कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रही है। प्रदेश बार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है की जिस तरह से पुरे प्रदेश में दुकानदारो सहित शराब के ठेके, अकेले रेस्टोरें , ढाबो में 60 फीसदी छुट के साथ काम करने की अनुमति दी गई है उसी तरह बाररेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी जाए। गौरतलब हो की इन दिनों प्रदेश में सरकारी बसों व् निजी बसों में 100 फीसदी सवारियों को बिठाने के आदेश सरकार द्वारा किये गये है जिसमे कोरोना वायरस फेलने का आसार जयदा नजर आते है फिर भी सरकार ने बसों को 100 फीसदी सवारियों के साथ चलने की अनुमति दी है जबकि बार में केवल स्थानीय लोग ही आते है। बार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है की प्रदेश में बार को खोलने की अनुमति कुछ शर्तो के साथ दी जाय ताकि बार मालिको के परिवार व् उनके कर्मचारियों के परिवार का पालन पोषण हो सके।