6 हजार प्रतिमहिना कमाने वाले युवक को आयकर ने भेजा 3.5 करोड़ का नोटिस

मध्यप्रदेश के भिंड में रहने वाला एक युवक को आयकर विभाग ने उसे साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूली का नोटिस भेज दिया है। हैरानी की बात यह है कि भिंड का रहने वाला रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका वेतन मात्र 6 हजार रुपये मासिक है। मगर आयकर विभाग से आए नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है। नोटिस में रवि को तीन करोड़ 49 लाख रुपये 30 मार्च, 2019 तक जमा करने को कहा गया था। अब पैसे जमा करने की तारीख बढ़ाकर 17 जनवरी, 2020 कर दी गई है। IT नोटिस में कहा गया है कि रवि के PAN के जरिए मुंबई में एक बैंक अकाउंट खुला था, जिसमें 132 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था। नोटिस में उससे इस ट्रांजेक्शन का एक्सप्लेनेशन भी मांगा गया है।

रवि का कहना है, ‘मैं कभी मुंबई गया ही नहीं, तब बैंक ने बिना वेरीफाई किए कैसे यह खाता खोल दिया पता नहीं, पता चला है कि इस खाते से 132 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है। उस बैंक में मेरा पता लिखवा दिया गया है, तभी मेरे पते पर नोटिस आया है। मेरी नींद उड़ी हुई है। क्या करूं, समझ में नहीं आ रहा है।’ रवि ने बताया कि उसने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के अलावा इनकम टैक्स के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की है। लेकिन, अभी तक मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।


