6 साल के बच्चे को तेंदुए ने उठाया, फिर इस तरह बची जान
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के तहत बुआंदा में एक छह साल के मासूम को तेंदुआ उठा ले गया। गनीमत यह रही कि बच्चे की जान बच गई। दरअसल बच्चे के चिल्लाने पर वह तेंदुए के जबड़े से छूट गया। हादसे में बच्चा घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्चे की मां गाय को घास डालने गोशाला गई थीं। बेटा गोशाला के दरवाजे के पास मोबाइल से खेल रहा था। उसी समय घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। हालांकि, बच्चे के चिल्लाने और उसकी मां के शोर मचाने पर तेंदुए ने बच्चे को छोड़ दिया और उसकी जान बच गई। उधर लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।