Third Eye Today News

6.02 ग्राम चि..ट्टा (हेरोइन)के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

 SIU टीम अपराधों की रोकथाम एवं गश्त के उद्देश्य से शहर सोलन में रवाना थी, तो इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सलोगड़ा मेला ग्राउंड में एक Citroën कार खड़ी है, जिसमें जितेश उर्फ मुन्ना तथा नीरज नामक दो युवक सवार हैं, जो आपसी मिलीभगत से उक्त वाहन के माध्यम से चिट्टा/हेरोइन की सप्लाई करने की फिराक में हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर SIU टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश दी गई तथा वाहन में सवार दोनों युवकों को काबू किया गया। पूछताछ के दौरान उनकी पहचान जितेश उर्फ मुन्ना, पुत्र मंगल सिंह, निवासी क्लीन सोलन, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 28 वर्ष व नीरज, पुत्र बलदेव सिंह, निवासी गाँव ढलयाना, डाकघर सलोगड़ा, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई I तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 6.02 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस थाना सदर, सोलन में अभियोग पंजीकृत किया गया। अन्वेषण के दौरान मामले में प्रयुक्त उक्त वाहन को कब्जा पुलिस में लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उन्हें दिनांक 05-01-2026 को माननीय न्यायालय में पेश करके चार दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। आरोपी जितेश उर्फ मुन्ना के विरुद्ध कुल 03 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं, जिनमें पुलिस थाना सदर सोलन व पुलिस थाना बालूगंज शिमला में 01-01 मामला मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज है, इसके विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में सोने के आभूषणों की चोरी का एक अन्य मामला भी दर्ज है। इसी प्रकार, आरोपी नीरज के विरुद्ध भी पुलिस थाना सदर सोलन में 02 मामले पंजीकृत पाए गए हैं, जिनमें एक मामला वाहन दुर्घटना से संबंधित है तथा दूसरा मामला लोहे का सामान चोरी करने से संबंधित है। मामले में अन्वेषण जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक