6 महीने में घट गई छह सीटें, बीजेपी के मिशन 2024 को यूपी मे झटका
2024 आम चुनाव के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हैट्रिक की तैयारी कर रखी है लेकिन यूपी में उसकी उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है.
2024 में अब लगभग एक साल का समय बचा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्र में हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी ने 350 के ऊपर सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर रखा है लेकिन पीएम मोदी के मिशन को यूपी में झटका लगता दिख रहा है.
350 सीट जीतने के लिए बीजेपी का सबसे ज्यादा भरोसा यूपी पर है. राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं ऐसे में बीजेपी की नजरें यहां जमी है लेकिन पिछले छह महीने में दो सर्वे के आंकड़े जरूर उसकी टेंशन बढ़ाएंगे. बीजेपी को 80 में 76 लोकसभा सीट मिलती दिखाई गई थी. सर्वे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को 2-2 सीट मिलती दिखाई गई है.