Third Eye Today News

6 जुलाई को भारी बारिश के अलर्ट को लेकर सरकार सतर्क

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात ने कहर बरपा रखा है। बीते दिनों आई आपदा से हिमाचल अभी उभर भी नहीं पाया है कि मौसम विभाग ने फ़िर से 6 जुलाई को प्रदेश के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए हिमाचल सरकार भी अलर्ट मोड पर है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन को सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सराज में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। खच्चरों के माध्यम से सामान भेजा जा रहा है। लोगों को खाद्यान्न की दिक्कत नहीं आएगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मंडी भेजा गया है। सरकार हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जो लोग बेघर हो गए हैं उनको सरकार 5000 हज़ार किराए के मकान के लिए हर माह देगी।

      मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला में सरकारी विभागों में लगाई गई राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना के तहत ई व्हीकल सेवा के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पांच साल के लिए ई व्हीकल के माध्यम से युवाओं की गाड़ियों को सरकारी विभागों में जोड़ा गया है जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। सरकार ई व्हीकल पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक