53 दिन में खंडहर बनने लगा 14 करोड़ से बना ठियोग अस्पताल, परिसर में बना खतरा

Spread the love

14 करोड़ रुपए का खर्चा। उदघाटन के 52 दिन बाद ही ठियोग अस्पताल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।  ये ही नहीं, परिसर से गुजरने वालों को हर वक्त सिर पर भारी टाइल या अन्य सामग्री के गिरने का खतरा बना रहता है।

    

ये हम नहीं कह रहे, भवन में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई घटिया सामग्री से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ हैं। इसमें साफ तौर पर ये इल्जाम लगाया जा रहा है कि घटिया से भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है।

    

आरोप ये भी है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बात का आभास था कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है, लिहाजा उन्होंने परिसर में आकर उदघाटन करने की बजाय ठियोग में ही बैठकर लोकार्पण कर दिया।

    

वीडियो में साफ तौर पर दिखाया जा रहा है कि भवन की टाइलें उखड़ कर गिर रही हैं। यदि ये दुर्भाग्यवश किसी पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। भवन के कई अन्य हिस्सों की भी खस्ताहालत का वृतांत वीडियो में किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक