Third Eye Today News

5000 मीटर दौड़ मे भी चंबा की सीमा ने जीता गोल्ड

Spread the love

गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप की 5 हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में भी चंबा की सीमा ने स्वर्ण पदक हासिल करके हिमाचल का नाम रोशन कियाहै। इससे पहले 33.20 सेकेंड में 10 हजार मीटर दौड़ में सीमा ने स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में अब सीमा के नाम दो गोल्ड हो चुके हैं। इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तरपर सीमा अपने नाम कई खिताब कर चुकी हैं। सीमा चंवा जिले की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव रेटा की सामान्य परिवार से संबंध रखती हैं। सीमा ने जीत का श्रेय परिजनों और कोच को दिया। इस साल में सीमा का यह चौथा मेडल है। होनहार धाविका ने नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड ओर एक सिल्वर पदक हासिल किया है। सीमा ने पिछले साल

गुजरात में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5000 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं पिछले माह बेंगलुरु में आयोजित हुई इसी दौड़ प्रतिस्पर्धा में भी दूसरे स्थान पर
रहकर सिल्वर मेडल जीता था, बुधवार को उसने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर 5000 मीटर दौड़ स्पर्धा राष्ट्रीय चैंपियन बनकर गोल्ड मेडल जीता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक