5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, फर्टिलाइजर और फ्यूल की डिमांड होगी पूरी…

Spread the love

हिमाचल में दो ग्रीन अमोनिया पार्क बनेंगे। इनके बनने से गाड़ियों के फ्यूल और फर्टिलाइजर की मांग को पूरा किया जा सकेगा। उद्योग विभाग ने ऊना के सलूरी में 27 हेक्टेयर जमीन अपने नाम ट्रांसफर करवा ली है, जहां पर यह पार्क डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा विभाग यहां पर दूसरा पार्क लगाने के लिए इतनी ही जगह की तलाश कर रहा है। हिमाचल में ग्रीन अमोनिया की प्रोडक्शन के लिए निवेशक भारी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग इसकी प्रोडक्शन के लिए ऊना में 2 पार्क डेवलप कर रहा है। इस पार्क के बन जाने से यहां पर 15000 करोड़ का निवेश आने का अनुमान लगाया गया है। इस पार्क के बनने से यहां पर 4000 से 5000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ग्रीन अमोनिया प्रोडक्शन को लेकर सरकार जल्द निवेशकों के साथ 4000 करोड़ के MOU साइन करने जा रही है। शेष 10,000 करोड़ के निवेश का मामला विभाग सिंगल विंडो क्लीयरेंस के लिए भेजेगा। इसीलिए कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। ग्रीन अमोनिया पाक के लिए रेलवे और पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए विभाग ने ऊना के सलूरी में जगह को फाइनल किया है। यहां पर रेलवे और स्वां नदी साथ-साथ होने के कारण मांग को एक साथ पूरा किया जा सकता है। ग्रीन अमोनिया पार्क के लिए उद्योग विभाग निवेशकों को जमीन उपलब्ध करवाएगा। पार्क डेवलप करने का काम निवेशकों का रहेगा। इसके अलावा दूसरी अन्य औपचारिकताएं जैसे क्लीयरेंस लेने के लिए भी विभाग और सरकार निवेशकों की मदद करेगी। अमोनिया के प्रोडक्शन करने के लिए विभाग जमीन उपलब्ध करवाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक