413 ग्राम चरस सहित कसौली के दो युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना कंडाघाट की एक टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि करण कुमार व शाहरुख़ खान नाम के दो युवक गाड़ी में शिमला से सोलन की तरफ आ रहे है जो आपसी मिलीभगत से पिछले काफी समय से चरस/भांग की अवैध खरीद फरोख्त का धन्दा करते है तथा आज भी इन दोनों के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस/भांग है जिसे वह दोनों बेचने की फिराक में है I इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी करके उक्त गाड़ी को रोककर उसम बैठे दो युवकों जिनके नाम व पते करण कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गाँव बठोल तहसील कसौली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश उम्र 22 वर्ष व शाहरुख़ खान पुत्र वसीम अहमद निवासी गाँव बठोल तहसील कसौली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश उम्र 30 वर्ष को 413 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया I जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना कंडाघाट में पंजीकृत किया गया I इस अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी टैक्सी डिजायर को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया I दोनों आरोपियों को आज दिनांक 09-12-2025 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है I दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जा रही है I
![]()
