4.67 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार
सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम सोलन शहर में गश्त एवं अपराधों की रोकथाम हेतु दोहरी दीवार राबोण आदि में मौजूद थी, तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी क्रेटा, जो बड़ोग से होते हुए शिमला जा रही है, जिसमें चेतन कयौरा व अंकुश श्याम नामक दो युवक सवार हैं। उक्त दोनों युवक काफी समय से चिट्टा/हेरोइन बेचने का धंधा कर रहे हैं तथा भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन की सप्लाई करने के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोहरी दीवार के पास नाकाबंदी की गई तथा उक्त गाड़ी को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान गाड़ी में सवार दोनों युवकों चेतन कयौरा, पुत्र देवेंद्र कयौरा, निवासी गाँव दोची लम्बीधार, डाकखाना कुफरी, तहसील ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 24 वर्ष व अंकुश श्याम, पुत्र राजकुमार श्याम, निवासी गाँव शिलारू, तहसील ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 23 वर्ष के कब्जे से 4.67 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना सदर, सोलन में पंजीकृत किया गया। अभियोग के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त क्रेटा गाड़ी को जब्त करके पुलिस कब्जे में लिया गया। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले में जांच जारी है। *
![]()
