सोलन में 6 दिसंबर को इन क्षेत्रों में रहेगा Power Cut…

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 दिसंबर को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता राहुल वर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि 06 दिसम्बर, 2023 को प्र्रातः 11.00 बजे से दिन में  01.30 बजे तक सोलन के चोखोला, मदनंजी, फशकना, रिड़ीधार, कहलोग, बाग बस्ती, शुनू, ढोल का जुब्बड, जल शक्ति विभाग की प्रथम चरण की योजना, बजलोग एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य आवश्यक कारणों से उक्त तिथि तथा समय में बदलाव किया जा सकता है।  उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक