Third Eye Today News

3002 युवाओं ने हमीरपुर में दी नीट-यूजी 2024… परीक्षा

Spread the love

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से रविवार को नीट-यूजी 2024 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। हमीरपुर में इसके लिए छह केंद्र तय किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी समयबद्ध पहुंचे। सुबह 11 बजे से पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे, हालांकि इन्हें प्रवेश 11 बजे दिया गया। परीक्षा केंद्र में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित था। सेंटर में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों का पूरा निरीक्षण किया। सिर्फ चप्पलों में प्रवेश करने की अनुमति थी। यहां तक की अपना पेन लेकर भी नहीं जा सकते थे। सिर्फ वही पानी की बोतल परीक्षा केंद्र के अंदर गई जोकि पूरी तरह ट्रांसपेरेंट थी। गले में डाली हुई चने आदी को केंद्र से बाहर ही उतरवा दिया गया। लोअर और टी-शर्ट पहनकर अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, टीआरडीएवी कांगू, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, सेवन स्टार स्कूल बणी तथा जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।पुलिस कर्मचारी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए थे। एसडी पब्लिक स्कूल में परीक्षा के लिए 480 में से 472 अभ्यर्थी पहुंचे, इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय में बुलाए गए 360 में से 352, डीएवी हमीरपुर में 556 में से 544, टीआर डीएवी कांगू में 720 में से 698, हमीरपुर पब्लिक स्कूल में 480 में से 471 तथा सेवन स्टार स्कूल बणी में बुलाए गए 480 में से 477 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के लिए बुलाए गए 3076 अभ्यर्थियों में से 3002 ही पहुंचे जबकि 74 अनुपस्थित रहे। नीट-यूजी 2024 की परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीएवी स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया गया था। प्रवेश प्रक्रिया 1:30 बजे तक चली। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संदर्भ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को सादे कपड़ों में प्रवेश दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर माहौल शांतिपूर्ण बना रहा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक