30 वर्षीय विवाहिता की मौत मामले में बिगड़े हालात, पति-सास समेत 3 पर FIR
विकास खंड सुंदरनगर में एक 30 वर्षीय विवाहिता द्वारा रहस्यमयी परिस्थितियों में जहर खाने पर पुलिस थाने में ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में मृतका विवाहिता की माता ने पुलिस थाना में ससुराल पक्ष द्वारा उसकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं बुधवार सुबह सिविल अस्पताल के शव गृह के बाहर हालात अति संवेदनशील हो गए, जिसके बाद मायके वालों ने उनकी बेटी की हत्या ससुराल पक्ष द्वारा किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए।



