Third Eye Today News

30 वर्षीय विवाहिता की मौत मामले में बिगड़े हालात, पति-सास समेत 3 पर FIR

Spread the love

विकास खंड सुंदरनगर में एक 30 वर्षीय विवाहिता द्वारा रहस्यमयी परिस्थितियों में जहर खाने पर पुलिस थाने में ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में मृतका विवाहिता की माता ने पुलिस थाना में ससुराल पक्ष द्वारा उसकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं बुधवार सुबह सिविल अस्पताल के शव गृह के बाहर हालात अति संवेदनशील हो गए, जिसके बाद मायके वालों ने उनकी बेटी की हत्या ससुराल पक्ष द्वारा किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर विधायक राकेश जम्वाल, पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर व डीएसपी दिनेश कुमार पहुंचे। परिजन मृतका के शव का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम द्वारा करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद विधायक राकेश जम्वाल ने शव का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के आदेश दे दिए हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है। बता दें कि मृतका किरण अपने पीछे एक ढाई वर्ष की बेटी छोड़ गई है। वहीं एमए और बीएड कर चुकी एक पढ़ी-लिखी विवाहिता द्वारा इस प्रकार का खौफनाक कदम उठाने पर क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रीता देवी पत्नी किरपा राम गांव चमराडा डाकघर जांबला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी बड़ी बेटी किरण देवी की शादी वर्ष 2016 में डिंपल कुमार पुत्र किरपा राम गांव बह डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बेटी द्वारा उसे और उसके पिता को ससुराल में सास, ससुर और पति द्वारा तंग करने की जानकारी दी गई थी। 

उसका पति बेटी (किरण) से तलाक देने की बात भी बोल चुका है। इसी कारण उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया और इन तीनों द्वारा उनकी बेटी को दहेज के लिए भी तंग किया जाता था। मामले को लेकर पुलिस थाना सुंदरनगरने मृतका की सास, ससुर और पति पर एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक