3 दिन में दोगुने हुए कोरोना के मरीज ,भीड़ में मास्क पहनें, वैक्सीनेशन कराएं, एहतियात बरतें लोग-CMO बोले..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ने लगे हैं। 3 दिन में ही कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस समय जिले में 14 एक्टिव मरीज हैं।सोलन जिला 16 जनवरी को कोरोना फ्री हो गया था, लेकिन अब फिर से कोरोना केस सामने आने लगे हैं। यह भी तब है, जब सैंपलिंग काफी कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर नजर बनाए हुए है। वहीं लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है।कोरोना का पिछला ट्रैक ऐसा है कि वायरस हिमाचल में फरवरी-मार्च में ही बढ़ना शुरू हुआ है। जनवरी में जब सोलन के साथ पूरा हिमाचल कोरोना फ्री हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन फरवरी के अंत में कोरोना वायरस फिर सक्रिय होने लगा।

एक मार्च को सोलन जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 7 थी, जो 3 दिन में दोगुनी होकर 14 पहुंच गई। बीते शुक्रवार को जिले में एक साथ 5 पॉजिटिव केस सामने आए। इस दिन कुल 74 सैंपल लिए गए थे, जबकि शनिवार को 47 सैंपल लिए गए। इसमें भी एक पॉजिटिव केस सामने आया।सोलन स्वास्थ्य विभाग कोरोना की नई लहर आने की आशंका को लेकर पहले से ही अलर्ट पर है। इसके तहत जिले के अस्पतालों में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सोलन जिला हिमाचल का प्रवेश द्वार और औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में यहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहती है, इसलिए यहां ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत रहती है।

सोलन जिले में अभी तक कोरोना से 314 लोगों की जान गई है। 31 हजार 665 लोग उपचार के बाद कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अभी भी जिला में कोरोना टेस्ट के लिए कम संख्या में सैंपल रोजाना लिए जा रहे हैं। पॉजिटिव केस सामने आने से सैंपलिंग को और बढ़ाना होगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक