3.35 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस चौकी डगशाई की एक टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु चौकी क्षेत्र में रवाना थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि खील के मोड के समीप एक कार खड़ी है जिसमे विजय, संजय व अनिल बैठे है जो उपरोक्त तीनों चिट्टा/हैरोइन तस्करी में संलिप्त है तथा वे तीनों उक्त गाड़ी में भारी मात्र में चिट्टा/हेरोइन लेकर आये है जो उक्त चिट्टा/हैरोइन को कुमारहट्टी क्षेत्र में छात्रों/युवाओं को बेचने की फिराक में है I इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए उक्त गाड़ी में बैठे तीनों युवकों जिनके नाम अनिल कुमार S/O जोगिन्द्र सिंह R/O गांव बाडा डा0 कुमारहट्टी तह0 व जिला सोलन उम्र 28 वर्ष, संजय कुमार पुत्र श्री काका राम निवासी गाँव खील का मोड़ डाकखाना कुमारहट्टी तहसील व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 32 वर्ष व विजय कुमार उर्फ विक्की पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी गांव व डा0 कुमारहट्टी तह0 व जिला सोलन, हि०प्र० उम्र 38 वर्ष मालूम हुए काबू करके उनके कब्जा से 3.35 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया I जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस मामले के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया I तीनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I
![]()
